आखिर कब लगेगी साकीनाका में झोलाछाप डॉक्टरों पे लगाम। लोगो की ज़िंदगी के साथ कर रहे है खेलवाड़।

 चांदिवली छेत्र साकीनाका में अवैध रूप से फ़र्ज़ी झोलाछाप डॉक्टरो द्वारा क्लीनिक संचालित किए जा रहे है।जिनमे से कई डॉक्टरों के पास डिग्री तक नही है अवैध रूप से क्लिनिक चलाके लोगो की जिंगदी से खिलवाड कर रहे है ऐसे डॉक्टर।साकीनाका में औने-पौने दामों में इलाज मिल रहा है तो वही इलाज के दौरान अनुभवहीनता के चलते डॉक्टरों द्वारा मरीजो को गलत दवाईयों देने की वजह से मरीजो को हालात गंभीर हो जाती है।प्रशासन को ऐसे डॉक्टरों पे कड़ी से कड़ी करवाई करके इनके क्लिनिक बन किये जाने चाहिए।अनुभवहीन होने की वजह से ऐसे झोलाछाप डॉक्टर मरीजो की बीमारी को समझ नही पाते या देर से समझते है बिना बीमारी की समझे मरीजो को दवाई देते है कई बार ऐसे डॉक्टरो की वजह से कई लोगो को जान गवाना पड़ा है तो कुछ को दवाईयों के साइड इफ़ेक्ट का सामना करना पड़ता है।
कुछ डॉक्टर तो ऐसे है जो कंपाउंडर का काम करते थे और खुद की क्लिनिक खोल लिए है प्रशासन को जल्द से जल्द ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पे सख्त करवाई करनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments