*ये रिश्ते हैं प्यार के' कलाकार समीर शर्मा की मौत, टीवी इंडस्ट्री को युवा अभियंताओं के मौत से बड़ा झटका*



 मनोज दुबे (स्वतंत्र पत्रकार) 

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बाद समीर शर्मा दूसरे नामी कलाकार हैं, जिन्होंने मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली। समीर ने दो दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी, लेकिन इसका खुलासा गुरुवार को उस समय हुआ, जब फ्लैट से बदबू आने पर सुरक्षा गार्ड ने इस बाबत जानकारी दी। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो समीर का शव पंखे से लटका मिला था।

  दोनों अभिनेताओं में कॉमन बात यह है कि एक्टर समीर शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत दोनों ही ने दिल्ली में रहकर अभिनय के गुर सीखे थे और फिर मुंबई में जाकर अपने दम कर अपनी कला का लोहा मनवाया था। जहां सुशांत सिंह राजपूत ने टेलीविजन सीरियल से शुरुआत करके बाद में बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों को दिल जीता था तो समीऱ शर्मा फिलहाल तक टीवी सीरियल में काम कर रहे थे। इतना ही नहीं, अपने अभिनय के चलते वह लाखों लोगों के पसंदीदा कलाकार भी थे।

  यहां पर बता दें कि गुरुवार को मुंबई से एक और मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुके अभिनेता समीर शर्मा की मौत की खबर आई। उन्होंने अपने घर पर आत्महत्या कर ली और उनका शव पंखे से लटका मिला है। समीर शर्मा 'ये रिश्तें हैं प्यार के', 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments