*अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास का उत्साह मुम्बई चाँदीवाली विधान सभा शिव सेना आमदार दिलीप लांडे के कार्यालय में दिखा*

श्री राम जन्म भूमि शिलान्यास के शुभ अवसर पर मुम्बई चाँदीवाली विधान सभा के शिव सेना आमदार दिलीप लांडे ने भगवान श्रीराम जी का फोटोलगाकर पूजा किया। वही अपने छेत्र के सभी मंदिरों में 21दीप जलाने का आवाहन किया साथ मे उपस्थित यादव युवा संघ चाँदीवाली के अध्यक्ष अशोक यादव भी उपस्थित रहे। जिसके बाद 5 अगस्त को खुद आमदार दिलीप लांडे ने अपने कार्यालय में भगवान श्रीराम का फोटो रखकर शिलान्यास की खुशी 21 दीप जलाकर खुशी मनाई। वही काजुपाडा शिव मंदिर में भी आमदार के पुत्र प्रयाग लांडे ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ 51 दीप जलाकर लोगो को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया।

Post a Comment

0 Comments