मुंबई : *साकीनाका में हुक्का बार पर छापा, दुर्गा होटल से 9 गिरफ्तार ,5किलो केमिकल 4पॉट जब्त*

मुंबई : साकीनाका पुलिस ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगे लाॅकडाउन का उल्लंघन कर चला रहे चोरी से दुर्गा होटल के ऊपर  हुक्का बार पर छापेमारी की हैं. पुलिस ने दुर्गा होटल के ऊपर महल से 9 लोगो को गिरफ्तार कर 5किलो केमिकल 4 हुक्का पाइप बर्तन जब्त किया है । पुलिस को सूचना मिली कि साकीनाका के जरीमरी इलाके में दुर्गा होटल के ऊपर लाॅकडाउन का उल्लंघन कर हुक्का बार चल रहा है. मंगलवार की रात को साकीनाका पुलिस ने दुर्गा होटल के हुक्का बार पर छापा मारा. हुक्का बार में तीन कर्मचारियों समेत 9 लोग मौजूद थे. उसमें 6 लोग हुक्का पी रहे थे. साकीनाका पोलिस के बिट इंचार्ज मछिन्दर जाधव ने छापेमारी में सभी आरोपियों को गिरफ्तार  करके सभी हुक्का का समान जब्त कर  मुकदमा दर्ज किया है. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगे लाॅकडाउन में होटल और बार पर प्रतिबंध है. शहर के विभिन्न इलाके में लाॅकडाउन में चोरी छुपे होटल और बार चल रहे हैं. जिसपर मुम्बई पोलिस की पैनी नजर है।

Post a Comment

0 Comments