महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्म दिन के मौके पर चाँदीवाली विधान सभा के शिव सेना आमदार दिलीप (मामा)लांडे व काजुपाढा उत्तरभारतीय शिवमंदिर में शिव लिंग पर जलाभिषेक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्म दिन के मौके पर चाँदीवाली विधान सभा के शिव सेना आमदार दिलीप (मामा)लांडे व काजुपाढा उत्तरभारतीय शिवमंदिर में शिव लिंग पर जलाभिषेक, रुद्राभीषेक करके उद्धव ठाकरे के स्वस्थ लंबी आयु, समृद्धमय जीवन के लिए शुभ कामनाएं की गई  साथ ही प्रार्थना किया गया कि  कॅरोना महामारी विश्व से जल्द खत्म हो।रुद्राभेषेक के लिए मंदिर में उपस्थित शंकर दयाल राय, पवन पाठक पत्रकार, अशोक तिवारी पत्रकार, बनवारी,मुरली मिश्र,मेजर मिश्रा राधेश्याम शुक्ला, महेश अग्रहरि मंदिर पुजारी सीताराम महाराज इत्यादि।

Post a Comment

0 Comments