*बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है साकीनाका का पेनुशुला होटल*

  इंट्रो: साकीनाका पोलिस स्टेशन की मदत से छोटे बियर बार,पब,क्लब को बंद करवाकर पेनुशुला होटल को फायदा पहुंचने के लिए नियमो को तोड़कर दी जा रही है पूरी छूट:-------
 साकीनाका मेट्रो रेल 90फुट रोड़ पर स्थित यल वार्ड कुर्ला पूर्व का अय्यीयासीबाज  माना जाने वाला पेनुशुला ग्रांड होटल मनपा और साकीनाका पोलिस,स्थानिक नेताओ की मिली भगत से खुले आम मनपा कानून के नियमो की धजज्जिया उड़ा रहा है। आप तस्वीर में देख सकते है कि होटल की इमारत का मानव सुरक्षा टेरिश  की जगह पर क्लब ,पब बनाकर मोटी कमाई के उद्देश्य से कब्ज किया गया है। यंहा तक मनपा द्वारा 80वर्ष के भाड़े पर लिया गया  
मनपा इमारत को स्टोरेज की जगह पब और क्लब ,समारोह के तौर पर ब्यवसायिक उद्देश्य से सभी सुरक्षा नियमो को ताक पर रखकर,प्रसासनिक, नियमो को तोड़ते हुवे खुले आम रात भर कपल केअश्लील कपडे मे होटल को चलाया जा रहा है। कमला मिल  मोजो  बार के तर्ज पर पेनुशुला होटल में भी यही गलती दोहराई जा रही है।जंहा पर हजारों की जान को जानबूझकर जाखिम में डाला जा रहा है। अवैध तरीके से रात भर अश्लील कारोबार को करने के लिए होटल विभाग मानव सुरक्षा,इमारत विभाग के नियमो व मनपा कानून को तोड़कर बड़े आग जमी व हादसे को निमंत्रण दे रहा है।होटल प्रबंध द्वारा 90फुट सर्कल सड़क,फुटपाथ को पूरा अवैध ढंग से कब्ज किया हुआ है। आपको बता दे कि नियमो की अनदेखी करने पर कईबार होटल पर पोलिस में मुकदमे  भी दर्ज है। कहा यह भी जाता है कि साकीनाका पोलिस की मदत से होटल मालिक छोटे बियर बार और पब,क्लब को बंद करवाकर खुद अपने तीनो क्लब, पब को नियमो को तोड़ते हुए  अश्लीलता फैलाकर पूरी रात चलाता है।कुर्ला यल वार्ड के मनपा आयुक्त,अग्निशमन विभाग व मुम्बई पोलिस आयुक्त को होटेलमालिक व इमारत पर तत्काल नियमो के पालन नही करने पर बड़ी  कारवाही करते हुवे सभी परवानगी noc रद्द कर देनी चाहिए।। रिपोर्ट :पवनकुमार पाठक प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी 9699572999

Post a Comment

0 Comments