हार के बाद भी मेरी जीत है जनता के बीच काम करूंगा : पूर्व MLA जीशान सिदिकी


बांद्रा पश्चिम विधान सभा से युवा दिग्गज नेताओं के चुनावी जंग में खेरवाड़ी के लोगो की बड़ी भूमिका रही लेकिन छात्रों के समर्थन ने युवाओं को बड़ी जीत दिलाई। वही बाबा सिदिकी के 20 वर्ष तक लगातार जनता के बीच रहते हुए अपने बेटे जीसान को बंदर पश्चिम से विधायक बनाया। वही जनता के बीच बिना जाती धर्म की निष्पक्ष राजनीति करने में जीसान बांद्रा में सबसे लोकप्रिय युवा नेता है । पिता की छत्र चाय हटने के बाद भी जीसान ने अपनी भूमिका राजनीति में मजबूती से बनाये रखा। जीसान ने कहा कि हर जीत यह समय का खेल है लेकिन मैं सदैव जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करूंगा।

Post a Comment

0 Comments