साकीनाका 90 फुट में स्थित अशांत विवादित श्रीकृष्णा योगिराज विद्यालय स्कूल में यादव संघ मुम्बई की कॉमेटिय की वर्चस्व की लड़ाई में आज 12बंजे परीक्षा पीरियड में दो पक्षो में मारपीट की खबर सामने आई है। आज साकीनाका पोलिस की कड़ी बंदोबस्त में बच्चो को सुरक्षित परीक्षा कराई गई । लेकिन साम होते होते अजय यादव ग्रुप स्कूल को अपने ताबा में ले लिया लेकिन पिछले इलेक्शन में विजय कमेटी से पराजित अमरदेव ग्रुप ने बाहुबल से योगिराज स्कूल की 200करोड़ की बताई जाने वाली संपत्ति पर अपना वर्चस्व बनाना चाहते है।
आपको बता दे कि 2015 में स्कूल परिसर में फायरिंग की घटना भी हुई थी ।उसके बाद पुरानी कमेटी के अध्यक्ष रामस्वारथ यादव पर कई बार जान लेवा हमला भी हुवा था। जिसका कई बार मुकदमा साकीनाका पुलिस में दर्ज की गई है। यह वाद विवाद फिर से एकबार सुरु हो गया। जिससे अभिभावक भयभीत है। लेकिन कई स्कूली अभिभावकों का कहना है कि आज परीक्षा के लिए आये बच्चो को 2 घंटे से ज्यादा कड़ी धूप में गेट के बाहर विवाद के चलते खड़ा रहना पड़ा। विवाद को देखते हुए आज डीसीपी शिंदे साहेब जोन 10 व साकीनाका पोलिस थाने से स्कूल की सुरक्षा के लिए कड़ी बंदोबस्त की गई है। जिससे त्योहारों और परीक्षा के माहौल में कोई बड़ी घटना नही घटे इसके लिये साकीनाका सीनियर अफ़सर गबाजी चिमटे ने स्कूल परिसर को अपने ताबे में सुरक्षित रखा है। लेकिन आज भी स्कूल परिसर के अंदर व बाहर तनाव का माहौल है।
0 Comments