मुम्बई चिराग नगर मधुबन टोयटा के सामने से यल बी यस मार्ग नाज होटल नेवी आर्मी दिवार से लगकर यल वार्ड क़ुर्ला मनपा द्वारा सुंदरीकरण के नाम पर 9करोड़ के लगभग 18 फुट चौड़ा फुट पाथ आज वहां पार्किंग माफ़ियायो की वजह से आम जनता उसका लाभ नही ले पा रही है।। जनता की तकलीफों को देखते हुए उनकी डर बस बयान को लिखा जा रहा है। सोचने की बात है कि स्थानी पुलिस ,ट्रैफिक कंट्रोल,ट्रैफिक हेल्पलाइन,bmc मरम्मत विभाग को कई बार शिकायत देने के बाद भी 1किलोमीटर लंबा फुटपाथ आज 4वर्ष से ट्रक, डंपर ,माफ़ियायो का गैराज या पार्किंग का अड्डा बन गया है। बताया जाता है कि ये पार्किंग मफिया कोई साधारण लोग नही है ये लोग सजा आपदा लोग जेल काटकर आये है। जब कोई पुलिस या शिकायत करता इनकी शिकायत करता है तो ये लोग फर्जी संस्थाओं के माध्यम से अपराधियो का ड्रावर गैंग बनाकर उस प्रशासनिक बाबू या शिकायत करता पर उल्टा हप्ता वशूली,प्रताड़ना की शिकायत करने लगते है। जिसकी वजह से बड़े किसी भरस्टाचारी अफसर के आशीर्वाद से यह 9करोड़ का फुटपाथ आज खंडहर बन गया है शौन्दर्य करण की जगह यह गंदगी का भरमार हो गया है। आखिरकार वार्ड 164 में नगर सेवक हरीश भादिरगे के प्रयास फण्ड से बना यह फुटपात आज bmc मरम्मत विभाग की देखरेख से बाहर आफ़ियायो के कब्जे में है। लेकिन बताया जाता है कि भरस्टाचारी प्रशासनिक विभाग और स्थानिक घूसखोर नेताओ की गुंडागिरी से यल बी यस मार्ग का यह 18फुट चौड़ा फुटपाथ माफ़ियायो का पार्किंग अड्डा बन गया है। ऐसे में कई बार घाटकोपर पोलिस को शिकायत देने के बाद भी यंहा कारवाही नाममात्र नही होती। देखना है कि क्या ?अब आचरसहिंता के लगाने के बाद भी इन माफ़ियायो के होसलो को तोड़ा जाएगा और पंत प्रधान नरेंद्र मोदी स्वक्ष भारत सुंदर भारत का अभियान सफल हो पायेगा।
0 Comments