जौनपुर। अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को सात वर्ष की सजा मिलने के बाद जिले की राजनीतिक गलियारें में तरह- तरह की चर्चाएं हो ही रही थी इसी बीच नगर के मुख्य स्थानों पर लगा धनंजय सिंह का नया पोस्टर एक बार फिर से हड़कंप मचा दिया है।
धनंजय की हाथ जोड़े फोटो के साथ "जनता करेगी फैसला" लिखा हुआ होर्डिग शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लगा हुआ देखकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कोई कह रहा है कि लगता धनंजय सिंह अपने समर्थको और वोटर्स को इशारो में कोई संदेश देने का प्रयास कर रहे है तो कोई कयास लगा रहा है कि इस पोस्टर वार से पूर्व सांसद अपने विरोधियों को अपनी शक्ति का एहसास भी कराना चाह रहे है।
फिलहाल पोस्टर लगने का कारण चाहे जो भी लेकिन मौजूदा समय में राजनीतिक गलियारें में गर्माहट आयी गयी है। समर्थको में अलग तरीके हलचल है तो विरोधियों के चेहरे पर चिंता की लकीरे है। सभी इस पोस्टर के माइने निकलने के लिए गुणा गणित लगा रहे है। हलांकि यह भी चर्चा है कि जब धनंजय सिंह जेल में बंद है तो इस पोस्टर को किसने लगवाया है। इस पर भी अच्छी खासी बहस चल रही है।
0 Comments