साकीनाका पोलिस थाना के हद में एक हप्ता पहले एक ब्यक्ति की हत्या हो गयी थी जिसमे साकीनाका पोलिस ने ततपरता दिखाते हुए 2आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही तादिमाड़ी की दुकान का सभी परवानगी और उसके लापरवाही की जांच सके के दायरे में है। ऐसी अवैध ताणिमाड़ी की दुकान काजुपाड़ा साकीनाका में एक आदमी की हत्या कर दी गयी। ताज्जुब की बात है कि इसका संचालक खुले आम कच्ची दारू , शराब,ताड़ी , जुवा जुगार ,चिटफण्ड मटका,का कारोबार खुले आम कर रहा है। लेकिन स्थानिक प्रशासन एशपर लगाम लगाने में नाकाम है। आज काजुपाड़ा की ऐसी स्थिति है कि खुले आम भीड़ भाड़ वाले इस एरिया में अब खुले आम हत्याओं के कारनामे कहलु हो गया है। बताया जाता है कि हत्या का स्पॉट mla दिलीप लांडे के निवास स्थान से महज 50मीटर पर है और पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान के गृह से 70मीटर पर है। ऐसे में अब काजुपाड़ा साकीनाका में आये दिन मटका जुगार ,सट्टेबाज ,मटका किंग, कच्ची शराब विक्रेताओं के यहां आने वाले आपराधिक किस्म के लोग अब शांति पूर्ण वाले छेत्रो को भयभीत कर रहे है। ऐसे में अब देखना है कि डीसीपी जॉन 10 ऐसे काले कारोबारियों पर क्या कार्यवाही होती है यह देखने की बात होगी।
0 Comments