आज मेरे परम मित्र वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा जी के गृह में विराजमान भगवान गणेश जी का दर्शन आरती, भक्ति भजन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। मिश्रा जी का बप्पा के प्रति अटूट भक्ति व उनके दर्शन करने आये भक्तों की सेवा अभिवादन हर किसी को आनंदित कर देता है। प्रजाराज्यम स्वराज समाचार राष्ट्रीय हिंदी अखबार व prss news चैनल परिवार , भारतीय पत्रकार संघ (Aij) कोकन मण्डल अध्यक्ष पवन पाठक, शुभम मिश्र जौनपुर ब्राम्हण संगठन ,ससि बिंद गणेश जी का दर्शन प्रसाद प्राप्त कर वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा जी का धन्यवाद अभिवादन किया।
0 Comments