हिंदू शक्ति सेना द्वारा राम पालखी श्री जगन्नाथ मंदिर साकीनाका का भव्य तरीके से हुआ।


हिंदू शक्ति सेना द्वारा राम पालखी श्री जगन्नाथ मंदिर साकीनाका का भव्य तरीके से हुआ।जो पिछले पांच सालों से हो रहा जिसमे हिंदू मुस्लिम सब होते है और बहुत भव्य तरीके से राम पालकी निकाली जाती उसी प्रकार इस बार भी 2 अप्रैल रविवार को राम पालकी का आयोजन श्री. जगन्नाथ मंदिर से किया गया 90 फीट रोड से 4 घंटे पालकी यात्रा रही जिसमे एक रथ था उस रथ पर राम जी, और हनुमान जी उनके सहकारी बनकर रथ पर बैठे भजन ढोल के साथ संपन्न हुआ जिसमें साकीनाका पोलीस स्टेशन के पोलीस बल ने पूरा सहयोग किया।जिसमे मुख्य रूप से हिंदू शक्ति सेना के गोविंद पाण्डेय (भाऊ), दिलिप विश्वकर्मा,विनोद मुनि, सुशांत जठार, भावेश चौहान, सुशील पाढ़ी, मानस स्वय और श्री जगन्नाथ मंदिर साकीनाका की पूरी टिम साथ में रही और योगदान रहा। इसी कड़ी में गोविंद पाण्डेय भाऊ हिंदू मुस्लिम की एकता का मिसाल दिया और कहा इस शोभ यात्रा में सब साथ है श्री राम भगवान सबके है और हमारी आस्था उनसे जुड़ी है प्रभु सबका कल्याण करे और सबका तहेदिल से आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments