अवैध निर्माण और गाड़ियों की आवाजाही की वजह से पानी की बार बार टूट रही है जिससे मुम्बई के लोगो को मिलने वाला पीने का पानी बर्बाद हो जाता है।
मु।बै उच्च न्यायालय ने पानी की पाइप लाइनों की सुरक्षा केलिए सभी झोपडा ,इमारतों,और आवाजाही वाली सड़को पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद आज फिर से एक 45इंच की लाइन टूटगयी है जिसे बनाने में क़ुर्ला घाटकोपर पानी विभाग को बरसात में काफी मसक्क्त करना पड़ रहा है । फिलहाल bmc यल विभाग अपनी कार्यदक्षता से मुम्बई करो को पानी की आपूर्ति कर रहा है।लेकिन आज भी सवाल एक है है कब मुम्बई की जीवन दायिनी पाइपलाइन की सुरक्षा पूर्ण रूप से होगी।
0 Comments