आज साकीनाका पोलिस बिट 4के पास का हरा बरगद का पेड़ पूर्णरूप से काटकर हत्या कर दी गयी है । जिसके लिए पूरा साकीनाका आज शोक में डूबा है।आज यल वार्ड गार्डन विभाग और पर्यावरण के चहेते कंहा सो गए है। जनता उन लोगो को खोज रही है। उस बरगद पर बसेरा डालने वाले पक्षी आज अपना घर खोज रहे है। आखिरकार इसका हत्यारे कौन है ?जो पर्यावरण का विनाश करने पर लगे हुए है। यल वार्ड मनपा गार्डन विभाग की ठाकरे मेडम आज कल पेड़ झाड़ो की रखवाली नही कर पा रही है उनकी बड़ी लापरवाही भी देखने को मिल रहा है। दुख तब होता है जब कानून के रखवालो के सामने एक हरा पेड़30वर्षका खुले आम काट दिया जाता है। देखा जाए कुर्ला में स्वयं के फायदे के लिए पांच वर्ष में हजारो हरे पेड़ो की हत्या बिना वजह चटनी के नाम पर की गई ।जिसका अभी तक ngt पर्यावरण संरक्षण विभाग ने कोई भी मुकादम दर्ज नही किया है। खुले आम ऑक्सीजन देने वाले छांव देने वाले हरे पेड़ो की हत्या करने वालो पर अभीतक कोई भी कड़ी कार्यवाही सरकार नही कर पा रही है। देखा जाए तो मुम्बई का सुंदरीकरण के नाम पर मुबई की प्राकृतिक सुंदरता की हत्या खुले आम की जा रही है। ताज्जुब की बात तो यह है कि यह सब पुलिस थानों के सामने हो रहे है। अब जल्द ही सरकारे जागे। पर्यावरण प्रेमी - पवनकुमार पाठक पत्रकार मोब 7977317941
0 Comments