मुम्बई शहर से मनोज जटाशंकर मिश्रा प्रयाग से टाडा प्रयागराज डिपो बस से गाँव जाने के लिए चढ़े बीच मे यात्रा के दौरान उन्हें बेहोस करके उनको लूट लिया गया। मिश्रा ने बताया कि जब वे प्रयाग राज से टाडा बस में चढ़कर घनश्यामपुर का टिकिट लिया उसके बाद उन्हें बेहोसी आ गयी । सुबह का समय था उन्हें करोल चैराहा पर बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बेहोसी की हालत में उतार कर एक पान की दुकान पर छोड़ दिया। सुबह दुकान वालो ने उन्हें बेहोसी की हालत में पाया। मनोंज मिश्र के घर वालो को संपर्क करने पर उनको दवा दिलाकर इलाज कराया गया। होस आने पर मनोज ने सारी वारदात घर वालो को बताया। गांव के प्रधान ब्रिज केशर यादव के मदद से पता चला कि बस का चालक और खलासी दोनो ही लूट के मुख्य रचियता है ।पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है जांच सही दिशा में हो गांव के सैकड़ो लोग सरकार से गुहार कर रहे है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकारी बसों में आजकल लूट की वारदात सबसे ज्यादा हो रही है। इसपर नकेल कशने की सख्त जरूरत है।
0 Comments