एक करोड़ आठ लाख का गुटका सहित ट्रक मुम्बई पोलिस ने पकड़ा


 

मुम्बई क्राइम ब्रांच 11 no यूनिट ने गोरेगांव प. लिलिया नगर यफ यम बैंकेट हाल के सामने 88लाख का प्रतिबंधित गुटका और एक 20लाखके ट्रेलर को एक खबर के तहत कारवाही में पकड़ा है। बताया जाता है कि यह गुटका मुम्बई गोरेगांव से सांताक्रुज ,कुर्ला,साकीनाका,घाटकोपर, इत्यादि जगहों पर वितरित होने वाला था। ट्रेलर में अंदर गुटका और बाहर अनाज की बोरी रखी गयी थी। अब अपराध शाखा यह जानने में लगी है कि इसका मालिक कौन है और गुजरात से यह प्रतिबंधित गुटका कौन कौन लेने वाला था। 11नो बोरीबली अपराध शाखा के सभी पोलिस अफसरों की कारगिरी पर गुटका माफियाओं में दहसत का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments