Kaali Controversial Poster: फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की अपकिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली (Kaali) के पोस्टर ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. सोशल मीडिया पर हर तरफ इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. इस बीच अब एक मशहूर फिल्म मेकर ने काली मूवी के इस विवादित पोस्टर (Kaali Controversial Poster) के खिलाफ आपत्ति जताते हुए अपनी राय रखी है. दरअसल इस पोस्ट में काली मां को सिगरेट पीते दिखाया गया है.
#ArrestLeenaManimekalai फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ने अपने वृत्तचित्र फिल्म पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया है
— Pawan Pathak (@Pawan_pathak99) July 5, 2022
भारत सरकार इस मुद्दे को देखना चाहिए और हिंदुओं को आश्वस्त करना चाहिए कि लीना मणिमेकलाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी l pic.twitter.com/C8th4SZNEt
काली के पोस्टर पर भड़के अशोक पंडित
जैसी ही लीना मणिमेकलाई की शॉर्ट फिल्म काली के पोस्टर को रिलीज किया गया. उसके बाद इसके खिलाफ जनाअक्रोश भड़क उठा है. इस बीच बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने गुस्सा जाहिर किया है. अशोक पंडित ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि क्या अब सुप्रीम कोर्ट जिनकी तरफ से हाल ही में उदयपुर हिंसा में मारे गए कन्हैया लाल की हत्या के लिए नूपुर शर्मा को दोषी ठहराया गया था. ऐसे में एक फिल्म निर्माता के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं ली जाएगी, जिसने हिंदू देवी काली मां के गाली दी है, अब उसे जेल नहीं भेजा जाएगा क्या.
0 Comments