देवेंद्र फडणवीस अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दिल्ली से मुंबई पहुंचते ही राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. पिछले छह दिनों से बीजेपी वेट एंट वॉच की भूमिका में थी अब सरकार बनाने की ओर पार्टी ने पहला कदम बढ़ा दिया है.
गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात के बाद विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnvais) मुंबई पहुंचे. मुंबई पहुंचते ही कुछ खास नेताओं के साथ मीटिंग की और सीधे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) से मिलने राज भवन पहुंच गए. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की बगावत के बाद महा विकास आघाड़ी अल्पमत में आ चुकी है. शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दी गई अपनी याचिका में यह दावा किया था कि 38 विधायकों ने महा विकास आघाड़ी से समर्थन वापस ले लिया है. इसकी प्रति राज्यपाल को दी जाएगी. इसके बाद फडणवीस राज्यपाल से बहुमत साबित करने का आदेश देने की अपील करेंगे. देवेंद्र फडणवीस के साथ विधान परिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर राजभवन पहुंचे हैं.
0 Comments