मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) के खिलाफ बोलने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह (BJP MP Brajbhushan singh) के खिलाफ दादर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में मनसे पदाधिकारियों और मनसे जनहित प्रकोष्ठ के वकीलों ने शिकायत दर्ज कराई है.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. ब्रजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले मनसे उपाध्यक्ष लक्ष्मण पाटिल ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने राज ठाकरे के बारे में अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था.
ब्रजभूषण के बयान से महाराष्ट्र में रहने वाले दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैला कर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. दादर में मनसे अधिवक्ताओं की टीम और पदाधिकारी जमा हुए थे. एड. गजणे, एड. रवि पाष्टे, विभाग प्रमुख शंकर नागवेकर के साथ मनसे के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर जाने से पहले ब्रजभूषण सिंह ने चुनौती देते हुए कहा था कि राज ठाकरे क्या उनके पिताजी भी अयोध्या नहीं आ सकते. जब तक उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते अयोध्या में कदम भी नहीं रखने दिया जाएगा.
राज ठाकरे ने यह कह कर अयोध्या दौरा टाल दिया था कि एक तो उनका ऑपरेशन होना है और दूसरे कार्यकर्ताओं को फंसाने के लिए ट्रैप लगाया गया है.
0 Comments