*गोमती नदी बलुवाँ घाट पर चह (पूल)बनाने का कार्य तेजी से शुरू*


बलुवाँ ग्राम के घाट से गोमती नदी पर पछुबहनी में विधायक रमेश चंद्र मिश्र के अनुदान कोष द्वारा प्रधान ब्रिजकेशर यादव के बड़ेरी ग्राम सभा मे पूल का कार्य पीपा के माध्यम से किया जा रहा है। कहा जाता है कि सैकड़ो गांवों के रिश्ते ,ब्यापार,इत्यादि किसानी के लिए गोमती नदी का यह पीपा राम सेतू की तरह आम जनता को सुविधा साधन पहुंचने का कार्य करेगा। आपको बता दे कि गोमती नदी पर अब तक पिलकिछा ,छूछे, और जौनपुर सहित 4 पूल है लेकिन 20किलोमीटर के दायरे में जनता को 4इन चारों पुलों का लाभ नही मिल रहा था। बलुवाँ घाट का यह विशाल चह हजारो लोगो की दिलो और ब्यापार की रिस्तो की दूरी को कम करेगा। गोमती नदी पर चह बन जाने से लोगो मे काफी उत्साह है। ब्रिजकेशर यादव प्रधान , संदीप हरसू पाठक प्रधान,अमित मिश्रा प्रधान के सहयोग और युवा नेताओ के तेजी से विकाश कार्यो की सराहना स्थानिक जनता कर रही है।

Post a Comment

0 Comments