मध्य प्रदेश में गऊ माताओ की भूख प्यास से मौत से जिम्मेदार राज्य सरकार ।





गऊ माताओ की सेवा रखरखाव का धन गड़प करने में गौ शाला के लोग सम्मलित है या तो प्रशासन गौ शालाओ के रख रखाव के लिए ध्यान नही दे रही है। 
मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार को अपने मुखौटे से ढोंग का पर्दा हटाना चाहिए। ठंड भूख प्यास से मर रही गऊ माताओ की मौत यह भुखमरी की तरह है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार को जल्द जगाना होगा ।अन्यथा गऊ माताओ की मौत का जिम्मेदारी लापरवाह सरकार को ही दी जाएगी। समस्त गौ सिमितिया और साधु संत सनातनिय हिन्दू जागे और गौ माता की रक्षा करे।।       
रिपोट by पवन पाठक संपादक व गऊ माता सेवक

Post a Comment

0 Comments