जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने ऐलान किया है कि कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इस हादसे पर यूपी के मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा-माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। माँ आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति!
भगदड़ की वजह से हादसा!
बीती रात नए साल के मौके पर मां के दरबार में माथा टेकने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जानकारी के मुताबिक जैसे ही रात 12 बजे, भीड़ बढ़ी लोग जोर-जोर से जयकारा करने लगे. इसी दौरान धक्कामुक्की शुरू हो गई और भगदड़ मच गई. सोशल मीडिया पर भगदड़ के कुछ वीडियो जारी हुए हैं. इनमें दावा किया जा रहा है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे इसी दौरान भगदड़ मच गई. मची भगदड़ में मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
कोरोना काल से पहले साल 2017 में लगभग 82 लाख भक्तों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए जबकि, साल 2018 में 8586541 और साल 2019 में 7940064 यात्री माता के दर्शन करने पहुंचे थे. गौरतलब है कि वर्ष 2011 और वर्ष 2012 में भक्तों की संख्या एक करोड़ का भी आंकड़ा पार कर चुकी है. अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
0 Comments