22/11/2021:-
*लेकिन अभी भी गंदे पानी का निकासी का नही बना मार्ग*
19/11/2021
कुर्ला यल वार्ड 163 साकीनाका 90फुट सड़क मनीषा बार के सामने 25वर्ष से सड़े पानी का भराव रहता है। आज बिना बारिश के ही गटर का पानी मुख्य सड़क पर तलाव बना है। जिसकी वजह से 4लाख आबादी वाला छेत्र आने जाने के लिए बीमारियों का भंडार बन रहा था। यल वार्ड 163 कुर्ला पश्चिम के मरम्मत विभाग और घन कचरा विभाग swm की बड़ी लापरवाही देखने को मिला है। आज वरिष्ठ समाज सेवक संजय दीनानाथ तिवारी के पहल पर अभियंता पालवे और सड़क विभाग को सूचित किया गया है। सडक कि दुर्दसा पर संजय तिवारी ने स्थानिक नगर सेवक 163 वार्ड को पूरा जिम्मेदार बताया है। टेम्पो स्टैंड भू माफिया ,कब्जा करने वाले नेताओं के चमचो ने गटर फुटपाथ को कब्जा करके गटर के पानी निकाशी को जाम कर दिया है। जिसके वजह से 90फुट सडक पर कचरे और गंदे पानी का तालाब की तरह बना है। आप वीडियो में देख सकते है कि किस तरह लोग गाड़िया पानी मे तैरती हुई जा रही है। दोनों तरफ फुटपाथ कब्जा है ,सड़क पानी मे डूबा है। आने जाने वाले राही आज कई वर्षों से परेशान है। वार्ड 163 के नगर सेवक और नेता कितना लापरवाह है कि जनता को सडे नरक वाले पानी मे रहने के लिए मजबूर कर दिया है। जिसका खुलासा कई बार प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी PRSS में प्रकाशित किया था।लेकिन चालू काम दिखाकर BMC के लोग 90 फुट सडक को नरक बना दिया है। आप जानते है कि 90 फुट सडक किनारे 6जगह कचर कुंडी थी जिसको 3वर्ष से भू माफिया स्थायी कचर कुंडी को कब्जा कर लिया है। और कचरा को कुंडी को सडक के बीचों बीच रख कर सडक जाम कर रहे है। गंदगी का भंडार 90फुट सड़क साकीनाका बना है लापरवाह नेता और अभियंता कुम्बकरण की नींद शो रहे है।
0 Comments