*मुम्बई एयरपोर्ट पर स्पिईसजेट एयरलाइन्स की अनर्गल लूट*

     ऑनलाइन बोर्डिंग पास नही लेने पर 100₹जबरन चार्ज लगाया जा रहा है। भारत सरकार को बदनाम करने के लिए एयरलाइन स्पाईसजेट खुले आम ग्रंहको को तरह तरह के एक्स्ट्रा चार्ज के नाम पर लूट का खेल कर रही है। जब कि msg और aps का बहाना करने वाली एयरलाइन कंपनी spiasjet के कर्मचारी मौके का फायदा उठाकर अपने ग्रहनको को तरह तरह के गवर्मेंट का फर्जी नियम बताकर उनकी जेब पर डकैती दाल रही है। ग्रंहको से टिकिट प्रिंट,बोर्डिंग पास के नाम पर अब जबरन वसूली मुम्बई एयरपोर्ट पर किया जा रहा है। जिससे भारत के आम जनता जो हवाई सफर करती है वह स्पिईसजेट एयरलाइन के अनर्गल रवैये से काफी नाराज है। जिसका परिणाम सरकारों को बदनामी झेलकर उठाना पड़ता है। जनता के आक्रोश को शांत करने के लिए भारत सरकार जल्द एयरलाइन कंपनियो पर अनर्गल वसुली  के लिए दबाव बनाए और एयरलाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर हो रही अनर्गल खुली एमोसनल ब्लैकमेलिंग वाली डकैती से बचाये। prss news पवन पाठक

Post a Comment

0 Comments