*सपा मुंबई अध्यक्ष के जन्म दिन पर बवाल*
विधायक अबू आसिम आजमी ने आईपीसी की धाराओं, आर्म्स एक्ट के तहत जन्मदिन के केक काटने के लिए तलवार का इस्तेमाल किया है । अब जनता और विपक्ष के निशाने पर अबु का जन्म दिन आ गया है सवालो के घेरे में मुम्बई पुलिस है क्या? पुलिस उसके खिलाफ कुछ कार्रवाई करेगी जैसा कि आम नागरिकों के साथ ऐसी ही घटनाओं में किया गया है? ऐसा ही एक कारवाही में कहर वेस्ट के एक युवा का जन्म दिन चर्चा में आया था।जिसके वीडियो और फोटो के वायरल पर 36लोगो के खिलाफ आर्म एक्ट और लोकड़ाउन के उल्लंघन का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। जल्द कारवाही के लिए विपक्ष के कुछ नेता और जनता अबु के जन्म दिन के केक काटने के लिए तलवार हथियार के रूप में इस्तेमाल करने पर आर्म एक्ट के तेहत पोलिस से कारवाही की मांग की गई है।

0 Comments