घाटकोपर में रहने वाले दो नवजवान युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गयी।रविवार दिनांक 26 जुलाई को फकरुद्दीन इनामदार(29) नामक युवक अपनी फैमिली को लेकर घूमने पवई विहार गया था।कुछ देर बाद उसने अपने एक दोस्त डैनी को फ़ोन करके बुलाया और अपने परिवार को घर भेज दिया।देर रात होने पर जब घर वालो ने फकरुद्दीन को फ़ोन लगाया तयब उसका फ़ोन नही लगा घर वालो ने पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत की मौके पर पुलिस ने विहार लेक जाकर देखा तो वहां कुछ नही मिला।दूसरे दिन किसी ने पुलिस को सूचना दी कि पानी मे किसी की लाश पड़ी है तुरंत पुलिस ने विहार लेक पहुचकर लाश को बाहर निकाला और शाम के वक़्त दूसरी लाश पानी मे तैरती हुवी दिखयी दी।
इस मामले से घर वाले काफी सदमे में है दोनों युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम और कोरोना जांच के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया गया।
दोनों बॉडी को कोरोना निगेटिव पाया गया दोनों लो बॉडी को घर वालो को सोप दिया गया।
0 Comments