MUMBAI BREAKING NEWS: झांसा देने वाले नेताओ को दिलीप लांडे ने दीखाई आज विकाश झांकी



*"मुख्य मंत्री के हाथों फ्लेट की चाभी लेने आये रहवासियों के बीच फफक फफक कर रो पड़े दिलीप लांडे"*



 कुर्ला पश्चिम मुम्बई/ -रिपोर्ट पवन पाठक :- प्रीमियर यच डी आयी यल की झोपड़पट्टियों में 2005 के आपदा बाढ़ के पानी मे बार बार डूबने वाला सबसी बड़ी झोपडावासी समता नगर ,क्रांति नगर के 1200 लोगो को आज दीवान प्रीमियर में (फ्लेट) घरों की चाभी चांदिवली शिंदे गट आमदार दिलीप मामा लांडे के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों से बाटी गई है। लोगो में अश्रु उत्साह को देखते हुए दिलीप मामा विधायक अपने दुखभरे अश्रु को सम्हाल नही पाए और अपने लोगो के बीच लांडे के फफक कर अपने बेटे प्रयाग को गले लगाकर रोने लगे ।

 यह ऐसा हुवा कि जब दिलीप लांडे कई बार समय समय पर नगर सेवक थे, तो वे खुद लोगो को बरसात के मौसम में लोगो के घरों झोपडी में देखने जाते ।जब वे उनके परिजन बच्चो को पानी में डूबते खाना खाते रात भर जागते देखा था , जिसकी वजह से जब जनता का आज स्वपन्न साकार होता हुआ दिखाई दिया।लेकिन जब सरकारी और प्रशासनिक अधिक शक्ति नही होने की वजह से व विरोधी सत्ता पक्ष के लोगो की बार बार झांसे की वजह से वे चाह के भी लोगो के दु :ख को कम नही कर पा रहे थे। लेकिन आज जब शिवशेना एकनाथ शिंदे गट की सरकार बनी तो दिलीप मामा ने चांदिवली की काया कल्प बदलकर दिखा दिया । मामा ने विकाश पुरुष के रूप में विकाश का झांसा देने वालो को विकाश की झांकी भी 2वर्ष में दिखाया है। आज उन्ही लोगो के 15 वर्ष पुराने दुःखो को सोंचकर आमदार अपने बेटे प्रयाग को पकड़ कर फफक फफक कर रोने लगे। यह दृश्य देख फ्लेट चाभी धारक भी भाउक हो उठे।

Post a Comment

0 Comments