प्रजाराज्यम स्वराज समाचार में प्रकाशन के बाद मनपा कुर्ला यल वार्ड की बड़ी कारवाही से बालू मस्के बांधकाम माफिया को लगा बडा झटका

                               Before 


                                After


PRSS News हिंदी/रिपोर्ट पवन पाठक

मुम्बई साकीनाका यल वार्ड काजुपाड़ा में लाखों का मनपा टैक्स चोरी करके अवैध कामर्सियल बांध ठीकेदार बालू मस्के व गुरु की मित्रता से लूट मॉच था। जिस पर AE रंजीत चौहान ने प्रजाराज्यम स्वराज समाचार के अखबार में प्रकासन के बाद अवैध धोकादायक बन रही इमारत पर तोड़क कारवाही की है। जिससे उनकी पहल की चर्चा हो रही है।लेकिन सवाल शिकायत कर्ताओ का आज भी है? कि MRTP 354,353,352,351ipc के तहत अभी तक मालिक व ठीकेदार पर कोई भी मुकदमा दर्ज नही हुवा है। BMC की तरफ से जीरो डेमोलेशन के अभियान के तहत धोकादायक बांधकाम पर केवल खाना पूर्ति वाली कारवाही ठीकेदारों को वसूली सचेत के लिए किया जा रहा है।

 जबकि यह रंजीत चौहान JE की कार्यवाही से वार्ड क्रमांक 163 में काफी अवैध बांध काम माफिया अब दहसत में आ गए है। हाल में ही इलेक्शन को आगे देख भू माफिया बांधकाम माफ़िया इस समय कुर्ला में बहुत सक्रिय है खास कर तार गल्ली 163 में ब्यवसायिक गालो की ऊंचाई 70 ,60फुट होने से अब जहाज की भी आवाजाही में कभी भी खतरा हो सकता है। ऐसे में DGCA या एयरपोर्ट सुरक्षा कंपनी अडानी को तत्काल वार्ड163 जरिमरी खास कर तार गल्ली, शास्त्री नगर काजुपाड़ा पाइप लाइन में सुरक्षा के लिहाज से बन रहे घनगन चुम्बी अवैध बांध काम बेवशायिक इमारतों पर जमीन ध्वज की कार्यवाही जल्द करनी चाहिए। कहा जाता है कि अगर कानून बेवस्था मनपा सही ढंग से रखेगी तो ही यल वार्ड की भस्टाचार वाली धूमिल छवि को सुधार पाएगी।

Post a Comment

0 Comments