*जौनपुर बदलापुर विधान सभा के कार्यो को गति देने के लिए रमेश मिश्रा विधायक मिले अमित शाह और नितिन गडकरी*


 बदलापुर विधायक श्री रमे3श चंद्र मिश्र ने आज लोकसभा नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात करके काशी अयोध्या वाया शाहगंज बाईपास मार्ग निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया, माननीय मंत्री जी से बदलापुर विधानसभा अंतर्गत उसरा बाजार (कलिंजरा मोड़) से तेजीबाजार बरईपार होते हुए मछलीशहर तक के मार्ग को सीआरएफ योजना से निर्माण किए जाने की मांग किया। इस मौके पर माननीय सांसद श्री बीपी सरोज, पूर्व सांसद श्री केपी सिंह, श्री मनोज सिंह, श्री चंदन त्रिपाठी साथ में उपस्थित रहे।



भारत के यशस्वी गृहमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, योग्य संगठक आदरणीय श्री अमित शाह जी से मुलाकात करके मार्गदर्शन प्राप्त किया। माननीय गृह मंत्री जी से जनपद जौनपुर के राजनीतिक विषयों एवं जनपद के चौमुखी विकास हेतु चर्चा किया गया। साथ में मा. सांसद श्री बीपी सरोज जी भी उपस्थित रहे|

Post a Comment

0 Comments