साकीनाका पोलिस थाने के सिमा हद में घास की तरह पनप रहा सैकड़ो मटका ,जुगार ,लॉटरी चकले का काला धंधा

 


 साकीनाका पोलिस की हद की अंतिम सीमाओं को काला बजारी,जुगार मटका ,अवैध लॉटरी का धंधा चलाने वाले खुले आम दुकाने खोलकर बिना कानून के भय के चला रहे है । मुम्बई पोलिस मार्सल हो या अफ़सर इन्हें सचिन बझे की तरह संरक्षण दे रहा है। आम जनता का मेहनत की कमाई को ये जुगार माफिया रोज बड़ा लालसा देकर लूट रहे है। यही नही पुलिस चौकियों के नजदीक में भी खुले आम लॉटरी जुगार,पत्ते के धंधे चल रहे है।

 जुगार माफिया संतोष राय सुन्दरबाग रोड़ चौरसिया के गाले मे 24 घंटे चला रहा हैऔर काजुपाड़ा में संकर अन्ना और डेविड खुले आम पाइप लाइन रॉड पर सुंदर बाग में खान बाबा करके जुगार चला रहा है । संजय पांडे पुलिस आयुक्त के जाते ही मुम्बई शहर मटका किंग माफ़ियायो के जबड़े में फंस गई है। देखना है कि अब मुम्बई पुलिस आयुक्त अपनी छवि को बचाने के लिए मुम्बई को जल्द जुगार,मटका,फर्जी लाट्री, चकला मुक्त कर नागरिकों को राहत दे पाते है। क्या अब साकीनाका पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक बलवंत देशमुख छेत्र में पनप रहे अवैध धंधों और माफ़ियायो पर नकेल कस पाएंगे।

Post a Comment

0 Comments