*चुनाव आयोग ने मुंबई में नए वार्ड के परिसीमन करने की अधिसूचना जारी की*


 *चुनाव आयोग ने मुंबई में नए वार्ड के परिसीमन करने की अधिसूचना जारी की*

 🗾 *चुनाव आयोग ने अधिसूचना बीएमसी आयुक्त के नाम से जारी की है*

 🗺️ *राज्य सरकार ने बीएमसी 2022 के चुनाव से पहले वार्डों की सांखिया 227 से बड़ा कर 236 करने का फैसला लिया था*

 ☝️ *मुंबई में 9 नया वार्ड बनेगा जिसमे मुंबई शहर 3, पश्चिमी उपनगर 3 और पूर्वी उपनगर में 3 वार्ड बडेगे, आयोग द्वारा जारी अधिसूचना को बीएमसी अपने डोमेन पर दलकर 1 फरवरी से 14 फरवरी तक शिकायत और सुजाव मांगे जाएंगे*

 📑 *मुंबईकारो से परिसीमन पर मिलने वाली सुझाव आपत्ति की जानकारी 16 फरवरी को बीएमसी चुनाव आयोग को सौपेगी जिसमे लोगो से मिली शिकायतें और सुजाव का 16 फरवरी से 26 फरवरी तक निपता किया जाएगा 2 मार्च को लिस्ट दे जाएगी उसके बाद वार्ड के आरक्षण की  लॉटरी की जाएगी उसकी बाद चुनाव की घोषणा होगी*

 ❗ *महिला के लिए 118 सीट आरक्षित की गई है जिसमे 8 एससी और 1 सीटी एसटी महिला के लिए बाकी बची 109 सीटें सामान्य महिला होंगे और बाकी 219 सीटें पर पुरुष उम्मीदवार रहेगे*
 _____________________

Post a Comment

0 Comments