हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है चमन मे दीदावर पैदा।
मुंबई २ अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के साथ अधिवक्ता सुनील कुमार का जन्म दिनाँक भी धूमधाम से मनाया गया।
गोरेगांव के डिंडोशी परिसर मे अधिवक्ता सुनील कुमार के सामाजिक कार्यो को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरी है। बता दे की करोना के पहली लहर से ही सामाजिक संस्था द्वारा जरूरत मंदो को सीधी मदद मिले इसके लिए आप सतत प्रयासरत थे। मशहुर अधिवक्ता सुनील कुमार ने एक मुलाकात के दौरान बताया की न्याययिक प्रक्रिया मे आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को जो अदालत के खर्च को वहन नही कर पाते है उसके मार्ग दर्शन के लिये वकील साहेब दरवाजा हमेशा खुला रहता है।
2 अक्टुबर महाराष्ट्र के सामाजिक क्षितिज पर दैदीप्यमान सितारा ,ओजश्वी वक्ता,कुशल संघटक,युवा नेतृत्व लोकप्रिय ,एडवोकट सुनील कुमार के चाहने वालों ने धूमधाम से जन्म दिवस मनाया इस अवसर भारी संख्या मे उपस्थित होकर सुनील कुमार को बधाई दिया।
0 Comments