(अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा बीजेपी विधायक ब्राम्हणों के लोकप्रिय चेहरे माने जाने वाले (रानी गंज विधानसभा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ) का मुम्बई आगमन पर मुम्बा देवी मंदिर में उत्त्तर भारतीय समाज ने भब्य स्वागत किया* "
मुम्बई मुम्बा देवी छेत्र के अन्तगर्त विधायक के आगमन पर बीजेपी साकीनाका मुम्बई के युवा नेता शुभ्रांसु दिक्षीत ,मुंबादेवी विधान सभा छेत्र से दबंग नेता सियाराम मिश्रा, एनसीपी कांग्रेस से पप्पू मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों के साथ मुम्बा देवी मंदिर परिसर में उत्त्तर प्रदेश कर्मठी ब्राम्हण विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने देवी माता व अन्न पूर्णा माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तर भारतीय समाज के नेताओ ने पुष्प गुक्ष देकर विधायक का स्वागत किया।
"*प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी से एक मुलाकात में विधायक ओझा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मोदी सरकार की निगरानी में योगी सरकार सभी सरकारों से ज्यादा बेहतरीन कार्य कर रही है। चारो तरफ अभय ,शांति का राज है अगर अशांति है तो गुंडो,बदमाशो और भ्रस्ट लोगो मे है जो प्रदेश की शांति कई दसको से बिगाड़ रहे थे।"
आज रानी गंज विधान सभा मे योगी सरकार के निर्देश पर प्रताप गढ़ का सबसे बेहतरीन सड़के, पानी की टाँकी, किसानो को सिंचाई,फसल बीज,बीमा,नहर का पानी, किसानो के परिवार को उचित सरल शिक्षा,पेंसन, कॅरोना में फ्री राशन की सुविधा दी गयी। ओझा ने कहा कि प्रत्येक गांव में शुद्ध पानी के लिए नल, स्वास्थ सेवा के लिए ग्रामीण पंचायती ,ब्लॉक ,जिला स्तर पर स्वास्थ सेवा केंद्रों अस्पतालों के निर्माण व मरीजो के लिए ऑक्सीसिजन की कई प्रकार का स्ट्रुमेंट लगाए गए है, कोविड19 की वैक्सीन लगाने की बेवस्थाये जनता की अनन्य समस्याओ को देखते हुए सुलझाया गया। जब लखीमपुर खीरी की घटना पर उन्होंने बताया कि विपक्ष मुद्दे को भड़का रही है ड्रग्स माफ़ियायो और आतंकियों को बचाने में सहयोग करने वाली पूर्व सरकार आज चलती हुई हाथी के पीछे उड़ रही विकास की धूल में केवल भौंकने का कार्य कर रही है विपक्ष ने कभी किसी को उत्तर प्रदेश में बराबर का न्याय नही दिया है एक पक्ष को लेकर सदैव कार्य की है। लेकिन योगी सरकार "सब का साथ सबका विकाश "कर रही है आज उत्तर प्रदेश में शिक्षा, रोजगार का स्तर बहुत बड़ा हो गया है लोग सुखी संपन्न है विधायक ने मुम्बा देवी माता का दर्शन करने के बाद कहा कि माता का आशीर्वाद फिर 2022 में बीजेपी की योगी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी ।
0 Comments