साकीनाका अंतिम सिमा वार्ड 156 में केबीम मैदान में धड़ड़ले से अवैध इमारतों का निर्माण हो रहा है। मनपा के मुकादम व अभियंता भूतपूर्व नगरसेवक के फंटर व स्थानिक बर्तमान नगर सेवक के फंटर 156 वार्ड में अवैध निर्माण करके नेताओ अभियन्ता के काले धन का कर रहे है इस्तेमाल जिसकी खबर सूत्रों से मिली है।
काले प्लास्टिक के अंदर दो निर्माण 3000sqr फुट,और 4000sqr फुट का आप तस्वीर में देख सकते है। क्या? कुर्ला यल वार्ड पश्चिम में इमारत मरम्मत विभाग के अभियंता ही भू माफ़ियायो के साथ कामर्सियल धोकादायक इमारते बनाकर पार्टनरशिप कर रहे है। जिसकी जांच मनपा विजिलेंस को करनी चाहिए ।
वार्ड की सह आयुक्त अलका सासने को जल्द कडोर कारवाही अवैध कामर्सियल कंस्ट्रक्शन इमारतों पर mrtp 51,153,a के तहत कारवाही करते हुए निर्माणाधीन गालो को ध्वस्त कर देना चाहिए। मनपा को ततकाल अपने भ्रस्टअभियंताओं के खिलाफ व ठिकेदार, जमीन मालिक पर mrtp एक्ट व रिब्युन्यू चोर करने कराने ,कानून बेवस्था को तोड़ने के एक्ट में मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।
आपको बता दे कि आशापुरा फर्नीचर मार्किट के जमीन घोटाले के बाद अब kbm कॉम्पोउंड यल वार्ड की आखरी सिमा ,साकीनाका पुलिस और पवई पोलिस की आखिरी सिमा में धड़ड़ले से भू माफिया आपराधिक किस्म के ठीकेदार व कुछ सरकारी बाबू व मनपा के कुछ भ्रस्ट इंजीनियर ओपन प्लाट,मैदान,व bmc की जमीनों पर कोविड19 के बंद का फायदा उठाकर अवैध इमारतों का निर्माण करके करोड़ो रकम की लूट कर रहे है।
प्रजाराज्यम स्वराज समाचार ,PRSS News हिंदी लगातार कुर्ला पश्चिम यल वार्ड में सरकारी ,मनपा के जमीनों पर अवैध निर्माण व करोड़ो की राजस्व की चोरी ,कानून बेवस्था को खत्म करने काले धन का खुले आम निवेश करने वालो की खबर लगातार प्रकाशित कर रहा है। जिसमे असामाजिक तत्वों का प्रभाव बढ़ते जा रहा है जिसपर मुम्बई पुलिस आयुक्त व dgp संजय पांडे जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता है। *पवन पाठक संपादक* ७९७७३१७९४१'9699572999
0 Comments