शिव सेना लोकप्रियआमदार दिलीप लांडे के द्वारा गणेश भगवान के भक्तों को शिवाजी विधायलय सहित5वार्डो में बप्पा के विसर्जन के लिए मिला कृत्रिम तालाब

 
 मुम्बई चांदिवली विधान सभा आमदार दिलीप लांडे के अथक प्रयास से विकाश और सुविधाओं की कतार लगी गयी है। ऐसा की कई वर्षों से 5लाख की आबादी वाले छेत्र में गणेश भगवान की मूर्ति,दुर्गा माता मूर्ति विसर्जन के लिए काफी दूरी सीतल तलाव, पवई झील जाना होता था। लोग भीड़ भाड़ से परेशान होकर थक जाते थे। लेकिन जैसे ही दिलीप लांडे आमादर पैड पर आए उन्होंने लोकल जनता की छोटी छोटी समस्यायों को खत्म करने का तेजी से प्रयास किया। आज गणेश भगवान विध्नहर्ता का 5वां दिन है लोग खुशाल होकर कृत्रिम बनाये 5वार्डो के तालाबो में बप्पा का पार्थिव मूर्ति विसर्जित कर रहे है। शिवजी विद्यालय काजूपाड़ा में कृत्रिम तालाब में बप्पा का सैकड़ो मूर्तियो का विसर्जित कराते आमादर दिलीप लांडे के पुत्र प्रयाग लांडे,सहयोग में अखिल सेवा भावी संस्था सलीम भाऊ, बलीराम कटके,बबन सरगर,किशोर वाईकर,मिलिंद जाधव,सुबाष मस्के, धर्मा कटके, prss news के संपादक पवन पाठक, काजूपाड़ा ब्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष रतिलाल का.आगरथड़े व सदस्य के द्वारा समस्त बप्पा के भक्तों का साल नारियल फल देकर सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments