यल वार्ड156 में खुले आम हो रहा कामर्सियल इमारतों का निर्माण आपराधिक किस्म के लोग बने ठीकेदार व अभियन्ता बने है पार्टनर ,राजस्व का लगाया लाखो का चूना

 *कुर्ला यल वार्ड अंतगर्त वार्ड क्रमांक 156 में सकीबिहार रोड कोविड सेंटर के सामने तुंगा गांव के सिंगनल के पास ज्वेलरी की 2500sqr फुट की दुकान को अब खतरनाक धोकादायक लोखन के चैनल पर तल मंजिल से 32 फुट ऊंचाई वाला2मंजिल छत के साथ अवैध तरीके से कॉन्ट्रेक्टर बाबू शेख रेतिवाला,मुन्ना भाई रेतिवाला के माध्यम से बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोविड19 में कड़े प्रतिबंध के बाद भी bmc यल वार्ड ,स्थानिक नागसेवक,पोलिस की मिली भगत से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए यह 6करोड़ की कीमत वाला कामर्सियल ईमारत सरकारी खजाने में डकैती करते हुए bmc कारखाना इमारत विभाग के अभियंता और मुकादम के पूर्ण मिली भगत से बनाया जा रहा है। जिसपर कई शिकायते हुई है। इसी तरह वार्ड में डी ओ पद पर तैनात बाबू भी केवल नोटिस बाबू बनकर भ्रस्टाचार की बोझतले दब गए है ।जिसकी वजह से 156 नो वार्ड में झपकी वाली कारवाही छोड़, अभी तक जेरो डेमोलेशन किसी का नही हुआ। इससे साफ जाहिर है कि bmc यल वार्ड 156 में अवैध धोकादायक निर्माणाधिन इमारतों के समस्त जिम्मेदार लोग हो रहे भ्रस्टाचार के जिम्मेदार है। कोविड19 में ज्वेलरी शॉपमालिक ने कौन सी लॉटरी लगाई की 1करोड़ के थिके पर स्थानिक भू माफ़ियायो और भ्रस्ट bmc बाबुओ के भरोसे गारंटी के साथ 32फुट ऊंचाई वाली इमारत खड़ा कर रहा है। क्या ?रेती माफिया और कानून बेवस्था का तालमेल इसकदर मिल चुका है कि लोग कानून को ताक पर रखकर ठेंगा दिखाते हुए खुलम खुल्ला अवैध धोका दायक इमारते बनाकर राजस्व को लूट रहे है। ऐसे में ज्वेलरी ब्यापारी के यंहा तत्काल टैक्सचोरी काले धन को छिपाने के मामले में इनकम टैक्स और gst पुलिस खरीदी विक्री, चोरी में रेती मटेरियल वालो पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। ज्वेलरी कि अवैध कॉमर्ससियल तल मंजिल से बनी दो मंजिला को कानून बेवस्था को तोड़ने भंग करने पर आपराधिक मामला दर्ज करते हुए इमारत पर MRTP के तहत जीरो डेमोलेशन करना चाहिए साथ ही अवैध निर्माण करता माफ़ियायो पर आपराधिक मामले दर्ज कर तत्काल जेल भेजने चाहिए। आज 15 दिन पहले वार्ड 156 में हो रहे अवैध कब्जे व अवैध निर्माण पर प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी व PRSS News चैनल ने लगातार खबर प्रकाशित करके सोये हुए यल वार्ड कुर्ला पश्चिम के जिम्मेदार अभियंताओं को कुम्भ कारण की नींद से जगाने का प्रयास करते हुए कानून बेवस्था को मजबूत करने की पहल की है। आम जनता की उम्मीद है कि जल्द सरकारी बाबु व जिम्मेदार स्थानिक नेता ngo,पोलिस प्रशासन जगाकर अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे। पवन पाठक संपादक प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिन्दी mob 7977317941*

Post a Comment

0 Comments