*वरिष्ठ वकील व समाज सेवक ,पूर्व mla उमीदवार बृजेश तिवारी जी के जन्म दिन पर देश के कोने कोने से बधाई का लगा ताता*


मुम्बईाका में ब्रिजश तिवारी उत्तर भारतीयों व कई समुदायों में बड़े लोकप्रिय आदर्श माने जाते है। जिसके लिए उनके चाहनेवाले भी हजारो में है। (प्रजाराज्यम स्वराज समाचार PRSS News हिंदी) चैनल के संपादक पवन पाठक ने मीडिया परिवार के साथ केक काटकर बृजेश तिवारी का जन्म दिन मनाया । जन्म दिन मौके पर खास मित्र अशोक तिवारी,मनोज दुबे पत्रकार,गुड्डू यादव,संतोष त्रिपाठी , योगिराज स्कूल के सदस्य सहित कई वकील भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments