मुंबई:-मनोज दुबे
एनसीबी ने एक और बड़े ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया है।एनसीबी(NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े रईसों वाले शौक रखता है शाहरुख बुलेट एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक दूसरा आरोपी शाहरुख खान उर्फ शाहरुख बुलेट 2 किलो एमडी ड्रग के साथ पकड़ा गया है। शाहरुख 10/15 के स्लम इलाके में रहता था।जो अंधेरी फन रिपब्लिक के पास है, उसकी गिरफ्तारी गुरुवार की रात अंधेरी लोखड़वाला से की गई। बुलेट राजा शाहरुख का कोड नेम था।एनसीबी को शाहरुख उर्फ शाहरुख बुलेट के घर से नोट गिनने वाली मशीन, 15 लाख नकद और कुछ विदेशी करेंसी भी मिली है।
इसी तरह से शाहरुख के बारे में एनसीबी को जांच में पता चला कि वो बिहार का रहने वाला है।वो अनपढ़ है और मुंबई के स्लम इलाके में रहता है। लेकिन हाल ही में उसने 2 करोड़ की जेगुआर कार खरीदी थी. लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने महज 20 दिन में ही वो कार बेच दी। इसके बाद उसने 35 लाख की फॉर्च्यूनर कार खरीदी, शाहरुख को प्लेन से यात्रा करना महंगे होटल में रुकना और अय्याशी करना पसंद है। उसके सारे शौक रईसों वाले है। शाहरुख को इस धंधे में आए 4 से 5 साल हो गए है। सूत्रों के मुताबिक वो जल्द ही एक महंगा घर लेने वाला था।
0 Comments