मुंबई में भारी बारिश के दौरान पानी के नीचे बिजली की केबल में लगी आग


मुंबई में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है तो भारी बारिश का असर लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है।कई लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

  वहीं, महाराष्ट्र में देरी से पहुंचने के बावजूद मानसून ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। झमाझम बारिश ने जून माह की औसत वर्षा का 97 फीसद कोटा पूरा कर दिया है। जिसमें से 46 फीसदी कोटा तो शनिवार और रविवार की बारिश से ही पूरा हो गया है। शनिवार सुबह सांताक्रूज इलाके में 234.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार को भी महानगर मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई। 

Post a Comment

0 Comments