मुंबई में कुछ माहीनो से शातिर चोरों द्वारा भोले भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लिए जाते थे जिसकी शिकायत लगातार मुंबई पुलिस को मिल रही थी अज्ञात आरोपी होने की वजह से पुलिस के लिए ऐसे चोरों को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी।
मुंबई पुलिस परिमंडल सात के डीसीपी प्रशांत कदम ने लगातार मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुवे अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम को गठित किया और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला फुटेज के आधार पर शातिर चोरों कि पहचान की गई इस काम के मास्टरमाइंड एमबीए पास शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ठगी के 9 मामलों का खुलासा किया है आरोपी चोर के पास से 109 एटीएम कार्ड सहित इलेट्रॉनिक समान बरामद हुवे है।घाटकोपर पुलिस ने शातिर आरोपी तुफैल अहमद लालमिया को गिरफ्तार किया है जो साकीनाका का रहने वाला है।
घाटकोपर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक मदन पाटिल,गुन्हे पुलिस निरीक्षक प्रमोद कोकाटे,पुलिस उपनिरीक्षक संदेश बावकर ,पुलिस नाईक शिशुपाल जगधने,पुलिस नाईक अजय गव्हने,विद्याधर कोयडे,अनंत कुमार,सुरेन्द भोकरेऔर उनकी टीम ने डीसीपी प्रशांत कदम के मार्गदर्शन में इस शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
0 Comments