मुफ्ती सलमान अज़हरी को घाटकोपर ATS ने हिरासत में लेकर किया गुजरात ATS के हवाले

पोलिस के अनुसार बताया कि गुप्त 900 से ज्यादा लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है। बाकी 12लोगो को नाम जद किया गया है।


मुम्बई पोलिस ने मुफ़्ती के साथ और 5आरोपियों भी गिरफ्तार कर आज विक्रोली कोर्ट में हाजिर किया है। 
जोन 7के डीसीपी के अनुसार काल देर रात मुस्लिम नेता मोहम्मद आरिफ नसीम खान कांग्रेस नेता और मीम के वारिश पठान सहित हजारो समर्थकों के साथ में भड़काऊ भाषण देने वाले मुफ़्ती को गिरफ्तारी पर ऐतराज जताते हुए अपने भारी समर्थकों के साथ घाटकोपर चिराग नगर पोलिस थाने को घेर रखा था। आज डीसीपी कराड से पत्रकार वार्ता में मुफ़्ती सहित 5आरोपियों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पीसी की है संबंधित और लोगो के गिरफ्तारी के लिए Ats महारास्ट्र पोलिस ने 41 A के तहत नोटिस जारी कीया है। गुजरात मे भड़काऊ भाषण मामले के आरोपी मुफ़्ती को मुम्बई पोलिस ने गिरफ्तार कर गुजरात भेज दिया है। या बताया जाता है कि कल रात पोलिस के गिरफ्तारी करने के बाद कई पुलिस और एसपी भी घायल हुए। सुरक्षा में तैनात ats की भी टीम ने मुस्लिम नेताओं को समझने की बड़ी कोशीस की जिसके बाद सुबह गिरफ्तारी के बाद गुजरात Ats को मुफ़्ती को सुपर्द किया गया।

Post a Comment

0 Comments