सत्र के आखिरी दिन भी दिलीप लांडे की सदन में गूंजी आवाज

महाराष्ट्र विधान परिषद के आखिरी दिन भी चांदिवली विधान सभा के नागरिक समस्यायों को खत्म करने और जरूरी सुविधाओं को जल्द मिलने के विषयों को लेकर सभागृह में जोरदार आवाज शिव सेना आमदार दिलीप मामा लांडे उठाते रहे। 
सदन में अपने लोकसभा,विधानसभा, वार्ड ,गल्ली तक के मुद्दों को बेबाक तरीके से स्थानिक लोकप्रिय विधायक दिलीप लांडे ने उठाकर ,वह सब कर दिखाया -जो जनता के लिए काल्पनिक था। देखा जाए तो आज 3वर्ष से विधायक दिलीप लांडे अपने विधान सभा मे जनता के लिए लोकसभा सांसद का काम ,10वार्डो के नगर सेवको का काम और mla का भी काम अकेले ही करने वाले 24 घंटे नागरिक सेवा को बड़ी दक्षता से करने वाले चांदिवली विधान सभा के विपक्षियों को नेता, राजनीति की परिभाषा समझाई है। विधानपरिषद सत्र के आखिरि दिन भी अपने विधान सभा के नागरिको की आवाज बनकर प्रत्येक मुद्दों को सदन में रखा। जिसका रिजल्ट भी 100%मिला है। रिपार्ट:-पवन पाठक -prss news (प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी अखबार व डिजिटल न्यूज़ ) मोब 7977317941

Post a Comment

0 Comments