आमदार दिलीप लांडे के निवेदन पर पवई झील में फवारा फाउंटेन, बच्चो को खेलने का मैदान,बेरोजगारों को रोजगार की पहल,असल्फा में पहाड़ी के किनारे के वासियो को 40 रहवासी शिफ्टिंग देकर किया आनन्दीत।
चांदिवली संघर्ष नगर में आयोजित अस्पताल भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में आये मुख्य मंत्री ने दिलीप लांडे के प्रत्येक मांगे गए प्रस्तावों को तत्काल पास करने का आदेश दिया मजाकिया अंदाज में उन्होंने ने कहा । मेरे विकाश कार्यो से किसी का पेट दुखता हैतो मैं क्या करूँ? लेकिन उनके लिए भी मैं "आपला दवाखाना "बना दिया हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले bmc महानगर पालिका में 75हजार करोड़ तक फण्ड जमा रहता था मैं आने के बाद इसे 11000करोड़ और ज्यादा बढ़ाकर bmc विभाग के फैयदे को दिखाया है जो हर साल फण्ड से घोटाला करते थे उसे बचाया है।
शिव सेना दमदार विधायक की लगातर विकाश की चहुमुखी पहल से पूरे चांदिवली विधान सभा मे दिलीप लांडे की विकास पुरुष के रूप में चर्चा हो रही है। एक नगर सेवक से आमदार बने दिलीप लांडे ने अब तक अपने विधान सभा मे 500करोड़ से ज्यादा फण्ड का इस्तेमाल करके चौमुखी कुर्ला साकीनाका में विकास को गति दी है ।
0 Comments