चांदिवली विधान सभा साकीनाकाकाजुपाड़ा स्थित शिव मंदिर में सुंदर कांड का आयोजन देर रात संगीतमय हुवा।
महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्याध्यक्ष व पूर्व मंत्री मो. आरिफ़ नसीम खान मुख्य अतिथि के रुप में आधे घंटे भजन का लुप्त मंदिर में उठाया।
सुंदर कांड के आयोजक कांग्रेस नेता विमलेश दुबे ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, राधेश्याम शुक्ला, पप्पू सिंह, बाबू बत्तेली, एड कैलास आगवने, अवधूत शेलार, रत्नाकर शेट्टी, दुधनाथ पाठक, अमर सिंह, राय, सुभाष गायकवाड, रियाज मुल्ला, अजीज खान, शंकर दयाल राय, पवन पाठक पत्रकार , अभिमन्यू बेहरा, इफ्तिखार खान, दिनेश मधुकुंटा, सीताराम पुजारी, सूरज मिश्रा, नंदलाल सिंह, राजू पानिग्रही आदि उपस्थित थे।
0 Comments