शिव सेना युवा नेता कुर्ला प्रणव ,प्रयाग दिलीप लांडे दोनो चिरंजीव का जन्म दिन मनाया गया

 




चांदिवली विधान सभा आमदार दिलीप लांडे के दोनों चिरंजीवी प्रणव लांडे व प्रयाग लांडे का जन्म दिन हजारो की संख्या में शिवाजी विद्यालय के प्रांगड़ में मनाया गया। दोनो पुत्रों के जन्म उत्सव में खुद विधायक दिलीप लांडे सैकड़ो रंग बिरंगे केक कातटे हुए स्टेज पर खड़े होकर जनता का गेस्ट का अभिवादन करते रहे। लांडे परिवार के दोनों युवा नेताओ को जन्म दिन की शुभ कामनाये देने के लिए कई बड़े अधिकारी व नेता सहित विभाग के नगर सेवक उपस्थित रहे। चांदीवली कुर्ला के दोनों युवानेताओ को प्रजाराज्यम स्वराज समाचार हिंदी अखबार व सोसल मीडिया news के संपादक पवन पाठक ने भी मिलकर लंबी उम्र,स्वस्थ जीवन की शुभ कामनाएं दी।इस शुभ अवसर पर साकीनाका,पवई पोलिस थाने के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख, बुधन सावंत भी प्रणव,प्रयाग को लंबी उम्र का पुष्प गुच्छ देकर आशीर्वाद दिया।

Post a Comment

0 Comments