*तंत्र, व उच्च शिक्षा छेत्र मे "PUNE VIDYARTHI GRIHA'S COLLEGE OF SCIENCE & TECHNOLOGY" टॉप पर*


घाटकोपर पश्चिम सिंधुवाड़ी आर बी मेहता मार्ग स्थित मुंबई विद्या भवन कॉलेज टेक्नोलजी और उच्च शिक्षातंत्र मे विद्यार्थियों को सहज़ सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने मे सबसे आगे बढ़ रहा है | कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय पाठक के संरक्षण मे विद्यालय का कुछ वर्षो मे उच्च शिक्षा और विद्यार्थियों के लिए कई बड़ी सुविधाएं टेक्नोलॉज्य, तंत्र ज्ञान, लाइब्रेरी, लैब, सुविधाजनक क्लास रूम, कैंटीन, सेमीनार, छात्र आवास, व उच्च कोटि के स्मार्ट अध्यापक, लेक्चरर, इत्यादि सुविधाओं से शिक्षा के छेत्र मे एक मिशाल कायम की है | आज विद्यालय मे तंत्र ज्ञान से लेकर उच्च ज्ञान की तमाम शिक्षाएं बेहतरीन तरीके से देने का प्रयास प्रिंसिपल साहब का कार्य सराहनीय है |आज मुंबई मे जिस तरह कई कालेज शिक्षा के मंदिर को ब्यवसायिक डोनेशन का अड्डा बनाये है |


वही "विद्या भवन कॉलेज " मे सबसे सस्ती और उच्चकोटी की सरल शिक्षा विद्यार्थियों को मिल रही है |कॉलेज को अनुशासन पूर्ण बनाने मे प्रिंसिपल डॉ अजय पाठक जी का योगदान की सराहना आज मुंबई के शिक्षा जगत मे खूब हो रही है | मुंबई के मध्य यह कॉलेज स्थित है जँहा के विधार्थी आज अपना कॅरियर बनाने के लिए , Bom Bca, Ba,BSC IT, comaputar विज्ञान CS , इत्यादि मे एडमिशन लेकर बड़ी बड़ी कंपनीयो मे अपना कैरियर बना रहे है | | आज कॉलेज की शिक्षा बेवस्था की अद्भुत काया कल्प को देखकर प्रोफ़ेसर विनोद त्रिगुनायत,श्रीकांत (दूबे वरिष्ठ समाज सेवक व नेता ), पवन पाठक (वरिष्ठ पत्रकार )ने प्रबंधक बेवस्था की खूब प्रशंसा की है|


Post a Comment

0 Comments