*बदलापुर विधान सभा मे प्रधान ब्रिजकेशर यादव के घर पर सभा लगाने से रमेश मिश्रा को मिला जीत का बड़ा सहयोग*


*(गढ़ा गोपाला पुर के युवा प्रधान संदीप पाठक, कुशंहा के युवा नेता अमित मिश्रा का जनाधार रमेश मिश्रा को विधायक बनाने में रीढ़ की हड्डी का कार्य किया है।)*

ग्राम सभा बड़ेरी के प्रधान पूजा यादव के पति व सेना से सेवा निबृत हुए युवा नेता ब्रिजकेशर यादव का युवाओ में बड़ा जनाधार को पाने के लिए विधायक रमेश मिश्रा ने प्रधान के घर पर सभा का आयोजन किया था। जंहा पर युवा नेता ब्रिजकेशर से जुड़े 10हजार युवा ओट रमेश मिश्र को प्राप्त हुआ। जिसकी वजह से समाज वादी पार्टी के उम्मीद वॉर ओमप्रकाश दुबे 3हजार ओट के लगभग अंतर से दोबारा रमेश मिश्रा से चुनाव हार गए। आपको बता दे कि ब्रिजकेशर यादव की छवि उनके छेत्र में एक निष्पक्ष युवा नेता के तौर पर है जो कि छेत्र को अपनी ग्राम सभा को जाती बाद और अंध भगतो के गड्ढे से बाहर निकालकर सभी की सेवा करके ब्राम्हण,छत्रिय, यादव,धोबी, हरिजन, विश्वकर्मा,मुस्लिम,कहार, मुसहर इत्यादि जातियों के समुदाय में अपना विश्वसनीय कार्य विकाश ,सेवा का करके एक मजबूत ओट जनाधार बना लिया है। जंहा पर जौनपुर में कई विधान सभा बीजेपी हार गयी वही रमेश मिश्रा सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए दोबारा विधायकीय जीत गए। आज जनता में यह हलचल है कि अगर समय पर रमेश मिश्र ने प्रधान सेना के युवा नेता के घर सभा करके हजारो युवाओं को बीजेपी में समिलित नही किया होता तो परिणाम आज कुछ और हो जाता। रमेश मिश्रा की राजनीतिक कूटनीति और ब्रिजकेशर यादव के साथियों का सहयोग, प्रधान अमित मिश्रा कुशंहा ( ग्राम सभा ),गढा गोपालपुर के सबसे तेज तर्राक युवा लोकप्रिय नेता संदीप पाठक का जनाधार भी रमेश मिश्रा को हजारो ओट ब्राम्हणों व अन्य जातियों का दिलाने में रीढ़ की हड्डी का कार्य किया है। आज रमेश मिश्र का पुनःविधायक पद पर आशीन होने से जनता में खुशी की लहर फैल गयी है।

Post a Comment

0 Comments