*हिन्दू धर्म के मंदिरों की हालत क्यो है दैनीय?*

आज हम बात कर रहे विशाल प्राचीन दुर्गा मंदिर जो मुम्बई शहर साकीनाका खैरानी रोड़ पर स्थापित है। सभी देवी देवताओं के दर्शन के लिए अद्भभुत सुंदर मंदिर बने है। लेकिन आप फोटो में देख सकते है कि मंदिर के ऊपर कई वर्षों से झाड़ झंखाड़ उग गए है। लेकिन कोई भी मंदिर कमेटी के लोगो को मंदिर पर उगे झाड़ झंखाड़ के नुकसान से फर्क नही पड़ता है। लेकिन आपको बता दे कि आज दान के मामले में देखा जाए तो दुर्गा मंदिर को भरपूर खर्च मंदिर में स्थापित कामर्सियल 5दुकान व लाखो रुपये भाड़ा देने वाला मोबाइल दो दो टावर से मिल जाता है व ट्रस्ट को धर्मशाला के गेस्ट हाउस से भी खर्च आ रहा है। लेकिन लाखो रुपया महीना आने के बाद भी मंदिर का रख रखाव आज जर जर होते जा रहा है। ऐसे में मुम्बई चैरिटी आयुक्त व स्थानिक श्रद्धालुओ को दुर्गा मंदिर के रखरखाव के बारे में सोचना चाहिए साथ ही मंदिर ट्रस्ट कमेटी के लापरवाही वाले रवैये पर भी ध्यान देना चाहिए। जिससे करोड़ो का निर्मित खैरानी रोड़ पर स्थापित भब्य दुर्गा मंदिर की सुरक्षा मरम्मत सैकड़ो सालो के लिए सुरक्षित मजबूत रह सके। *पवन पाठक पत्रकार* मोब 7977317941

Post a Comment

0 Comments