साकीनाका पोलीस ठाणे की हद में आने वाले पेनिनसुला होटल में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी कामो को अंजाम दिया जा रहा है पेनिनसुला होटल में मार्केट डिपार्टमेंट की जगह पे कब्जा करके अवैध रूप से भाजी मार्किट की जगह पर स्टोर रूम और हॉल बना दिया गया है।रात भर युवायों का आना जाना लगा रहता है पेनिनसुला होटल नशे का बड़ा अड्डा बन चुका है नशे की हालात में कई बार आप को देर रात होटल के बाहर युवाओं की भीड़ देखने मिलेगी।
कोरोना काल मे भी हुक्का पार्लर चलाया जा रहा है जहाँ एक हुक्के में 4 से 5 लोग हुक्का पीते है जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।
0 Comments